Wednesday, 21 September 2011

मैं तन्हा नहीं..........................सचिन

नहीं तन्हा नहीं हूँ मैं
भले तेरा नहीं हूँ मैं

समंदर दूर रह मुझसे
बहुत प्यासा नहीं हूँ मैं

मेरे मांझी पलटकर आ
अभी टूटा नहीं हूँ मैं

सभी किरदार हैं मुझ में
ये पूछो क्या नहीं हूँ मैं

ये आईना बताता है
कि पहले सा नहीं हूँ मैं

तू अपनी प्यास से कह दे
कोई दरिया नहीं हूँ मैं
-सचिन अग्रवाल 'तन्हा'

No comments:

Post a Comment